Coronavirus in Delhi: एक ही थाने के पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, किए गए क्वारंटीन

ई दिल्ली, एएनआई। राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां दिल्ली में एक ही थाने के पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये मामला चांदनी महल पुलिस थाने का है, जिनमें तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि अबतक इस थाने में 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। इस केस के साथ ही, दिल्ली में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

मरीजों-संदिग्धों और हॉटस्पॉट में ड्यूटी देने की वजह से हुए संक्रमित

शनिवार को मध्य जिले के चांदनी महल थाने में तैनात हवलदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो कि थानाध्यक्ष की जिप्सी के चालक हैं। जिसके बाद उन्हें लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले पूर्व चांदनी महल थाने के थानाध्यक्ष के ऑपरेटर और बीट स्टाफ के एक सिपारी को भी कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी।

आशंका जताई जा रही है कि ये तीनों जमातियों के संपर्क में आए थे। वहीं, शनिवार को ही नबी करीम थाने में तैनात एक सिपाही को भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। जिसके चलते  पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने महकमे को और ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जारी किए। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना के मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने,  संदिग्धों को क्वारंटाइन सेंटर लेकर जाने और हॉटस्पॉट में ड्यूटी करने की वजह से पुलिसकर्मी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

चांदनी महल थाने के स्टाफ क्वारंटाइन

बता दें कि चांदनी महल थाने के स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी को अंदर ही  क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं,  तुर्कमान गेट चौकी में  थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी  एक इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। जिन्हें थानाक्षेत्र के बाहरी कामकाज को देखने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने ऐलान किया है कि कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी।

कोरोना संक्रमित पहला पुलिसकर्मी हुआ ठीक

इस बीच एक राहत की खबर भी सामने आई है। कोरोना से संक्रमित हुए कालकाजी ट्रैफिक सर्किल में तैनात एएसआई अब ठीक हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि पुलिसकर्मियों में कोरोना का ये पहला केस था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles