Coronavirus in India: राष्ट्रपति भवन में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़ंकप, सेल्फ आइसोलेशन में भेजे गए 125 परिवार

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रपति भवन में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। कोविड-19 (COVID-19) का मामला सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों पर 125 परिवारों को अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। बता दें कि भारत में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। संक्रमण की संख्या 18 हजार पार कर चुकी है, जबकि अबतक 590 लोगों की जान जा चुकी है।

क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया संक्रमित

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के निवासी के एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। रविवार को जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वो अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को बिड़ला मंदिर परिसर के करीब क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।

125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन की हिदायत

इसके अलावा जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, उसे साथ के सभी परिवारों को एहतियात के तौर पर सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। साथ ही, सभा से सोशल डिस्डेंसिंग (Social Distancing) यानी शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई भी सीधा संबंध नहीं है।

संक्रमण के मामले बढ़कर 18 हजार के पार

लॉकडाउन के 28वें दिन के आंकड़ों की बात करें तो, भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 18601 हो गए हैं। जिनमें 14759 एक्टिव केस हैं। इनमें से 3251 अब ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 590 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles