कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बाद नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील…डीएम हुये सख्त…मीडिया कर्मियों को पास जरूरी

नोएडा, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का संक्रमण फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश के अहम शहरों में से एक नोएडा इस घातक वायरस की चपेट में है। दिल्ली से सटे इस शहर में लगातार बढ़ते मामले को देखते इसके दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि बीते दिनों में नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली से नोएडा लोग आ जा रहे रहे हैं, ऐसे में संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये ये एहतियातन कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगा। इनमें कर्मचारी, जरूरी सामानों की आपूर्ति करनेवाली गाड़ियां, चिकित्सक शामिल हैं।

डीएम सुहास एलवाई के आदेश के मुताबिक अगले आदेश तक दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्हें ही छूट मिलेगी जो कोरोना सेवा में कार्यरत हैं। इसके अलावा वो लोग भी शामिल होंगे जिनके पास आने-जाने का पास होगा। इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक जिनकी सूची नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध है सिर्फ उन्हें ही आने-जाने की इजाजत होगी। भारत सरकार में तैनात उप-सचिव और उनके वरिष्ठ अधिकारी जिनके पास गृह मंत्रालय की तरफ जारी पहचान पत्र उपलब्ध होंगे उन्हें भी छूट दी जा रही है।

डीएम ने ये भी कहा कि मीडियाकर्मियों को भी पास की जरूरत होगी। मीडियाकर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) एवं जिला सूचना अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर की तरफ से पास जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का नया केंद्र बनता जा रहा है। पूरे जिले की बात करें तो अब तक यहां पर 100 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 33 हॉटस्पॉट घोषित कर इन इलाकों को सील किया जा चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles