Coronavirus: कोरोना के खिलाफ इस तरह फंड जुटाएगा ये क्रिकेटर, किया ये ऐलान

राजसत्ता, स्पोर्ट्स डेस्क।  कोरोना वायरस के खिलाफ विश्वभर की तमाम हस्तियां साथ आ रही हैं। क्रिकेट से लेकर मनोरंजन जगत तक… तमाम लोग इस महामारी के खिलाफ अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भी कोरोना से अछूता नहीं है। यहां कोरोना ने साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसकी वजह से देश के 92 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। उधर, इस महामारी के खिलाफ बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन भी आगे आए हैं। शाकिब ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में योगदान देने के लिए अपना सबसे पसंदीदा बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है।

शाकिब ने अपना बल्ला नीलाम करने की जानकारी फेसबुक पर दी है। शाकिब ने फेसबुक पर कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि मैं अपना बैट नीलाम करना चाहता हूं। मैंने उस बैट को नीलाम करने का फैसला किया है, जिसे मैंने 2019 विश्व कप में इस्तेमाल किया था। यह मेरा सबसे पसंदीदा बैट है।”

विश्व कप में बनाए थे 600 रन

शाकिब ने इसी बैट से पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में 600 रन बनाए थे। शाकिब विश्व कप के किसी एक सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन और 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।

बता दें कि शाकिब अपना बैट नीलाम करने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया था। उन्होंने इस बल्ले से 2013 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles