नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस डेस्क। देश की राजनीति में तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी भाषा शैली के लिए तो जाने ही जाते हैं। मोदी में एक बात और है जो उन्हें अन्य नेताओं से काफी अलग करती है। जीहां… और वो बात है मोदी का दोस्ताना रवैया। क्या बच्चा और क्या बूढ़ा… क्या गरीब और क्या अमीर। मोदी अपनी बातों से हर किसी को अपना मुरीद बना देते हैं। लॉकडाउन के समय में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी अपने पुराने दोस्तों से हाल-चाल लेना नहीं भूल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वो फोन के जरिये अपने पुराने साथियों से साथ बातचीत कर रहे हैं। मोदी ने इन दिनों अपने कई मित्रों को फोन लगाया और उनसे बात की।
मोहन लाल बौठियाल को किया फोन
मोहन लाल बौठियाल जनसंघ के जमाने के नेता हैं। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता बौठियाल को फोन कर उनका हालचाल जाना। 76 वर्षीय बौठियाल को जब पीएम कार्यालय से फोन आया तब वो पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक स्थित पैतृक गांव एता में अपने गेहूं के खेतों की ओर जा रहे थे। मोदी ने करीब तीन मिनट तक उनसे बातचीत की। इस दौरान मोदी ने उन्हें बताया कि कैसे 1998 में उनकी मुलाकात बद्रीनाथ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुई थी और उसके बाद 2014 में उत्तराखंड के श्रीनगर (गढ़वाल) में एक चुनावी सभा में वे मिले थे। बतादें कि उत्तर प्रदेश से अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद बौठियाल पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
अब बिल गेट्स हुये पीएम मोदी के मुरीद, लॉकडाउन और अरोग्य सेतु ऐप से लेकर की इन फैसलों की तारीफ
106 साल के विधायक का जाना हाल
मोदी ने इसके अलाव कई और नेताओं का हाल जाना। बीते बुधवार को उन्होंने यूपी के कुशीनगर जिले के पूर्व विधायक श्री नारायण उर्फ भुलई भाई से भी फोन पर बात की। 106 साल के श्री नारायण पीएम से बात करके भाव-विभोर हो गए। मोदी ने बताया कि उन्होंने तो बस उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें फोन किया है। पीएम ने श्री नारायण से कहा कि बस यूं ही मन कर गया कि आपने शताब्दी देखी है तो संकट के समय आपका आशीर्वाद ले लूं।
इसके जवाब में पूर्व विधायक ने कहा, ‘भगवान आपको यशस्वी करें। जब तक आप स्वस्थ रहें तब तक आप देश का नेतृत्व करें।’ पीएम मोदी और पूर्व विधायक के बीच करीब दो मिनट तक बातचीत हुई।
मोदी विरोधियों के लिए बहुत बुरी खबर, और चाहने वाले कहेंगे- वाह मोदी जी, वाह !
99 साल के पूर्व विधायक को किया फोन
मोदी ने गृह राज्य गुजरात के पूर्व विधायक 99 वर्षीय रत्नाभाई थुम्मर को फोन किया और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी बचत राशि दान करने के लिए उनकी सराहना की। थुम्मर 17 अप्रैल को जूनागढ़ जिला कलेक्टर के कार्यालय गए और राज्य सरकार को 51,000 रुपये का चेक सौंपा। बतादें कि वह 1975-1980 के दौरान विधायक थे। पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर धन्यवाद भी दिया।