राजसत्ता एक्सप्रेस। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार 26 अप्रैल, रविवार को अक्षय तृतीया पड़ रही है, लेकिन देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते इस बार अक्षय तृतीया के दिन भी बाजारों की रौनक गायब नजर आएगी। लॉकडाउन की वजह से अक्षय तृतीया पर होने वाली भारी बिक्री पर भी काफी असर पड़ेगा। एक तरफ जहां व्यापारियों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
ज्वैलर्स ने बिक्री का निकाला नया तरीका
हालांकि, इस समस्या का समाधान करने के लिए ज्वैलर्स बिक्री के नए तरीकों को आजमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई ज्वैलर्स तरह-तरह के ऑफर पेश कर रहे हैं। जिनमें अभी बुकिंग करने पर पैसे-डिलीवरी के बाद जैसे ऑफर शामिल हैं। इसके अलावा सोने की बिक्री ऑनलाइन भी की जा रही है, जिससे आप बिना घर के बाहर निकले सोना खरीद सकते हैं। यानी अक्षय तृतीया पर आप सोना खरीदने बाहर नहीं जा सकते, लेकिन सोने की होम डिलीवरी आसानी से करा सकते हैं।
ऑनलाइन खरीद सकेंगे सोना
आप चाहें तो इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं। इस तरह की सुविधा कई ज्वैलरी कंपनियां दे रही हैं। बता दें कि कई ज्वलैर्स अक्षय तृतिया के दिन सोना के खरीदारी करने वाले ग्राहकों को खास ऑफर पेश कर रहे हैं। इसमें आप जिस दिन सोने की बुकिंग करेंगे, उसी दिन के भाव पर ज्वैलरी की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। जिसके बाद आपके पास होम डिलीवरी का भी ऑप्शन है या फिर आप नजदीकी स्टोर पर अपना खरीदा हुआ गोल्ड ले सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना
अक्षय तृतीया का दिन कोई भी मंगल कार्य करने या कुछ नया खरीदने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में ये मान्यता है कि अगर आप इस दिन सोना खरीदते हैं, तो आपको कभी भी धन संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना आपके परिवार की पीढ़ियों के साथ आगे बढ़ता रहता है। गोल्ड को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ये ही कारण है कि अक्षय तृतीया पर ज्यादा संख्या में लोग सोना खरीदते हैं।