नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। निशा जिंदल… ये नाम पढ़ने के बाद आपके जेहन में एक लड़की की तस्वीर आ रही होगी, लेकिन इसी नाम के जरिए एक लड़के ने सोशल मीडिया पर हजारों लोगों को बेवकूफ बनाया है। कल तक जो लड़के निशा जिंदल को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजकर उसे एक्सेप्ट करने की दुआ मांगते थे आज वो ही लोग फर्जी निशा जिंदल को कोस रहे हैं। 17 अप्रैल को जब निशा जिंदल के फॉलोवर्स को उसके पेज पर पुलिस कस्टडी में एक लड़के की फोटो दिखी तो हैरान रह गए। इस फोटो के साथ एक मैसेज भी लिखा था, “मैं पुलिस कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं।” इस मैसेज को पढ़ने के बाद तो मानो उसे फॉलो करने वाले लड़कों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
चलिए, बिना देरी किये बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.. दरअसल, निशा जिंदल के नाम से बने फेसबुक पेज पर लगातार सांप्रदायिक कॉमेंट्स किए जा रहे थे जिसके चलते रायपुर पुलिस से इसकी शिकायत की गई। इस फेसबुक पेज पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे, जिनमें छत्तीसगढ़ के कई नेता और अधिकारी भी शामिल थे। ऐसे में पुलिस इस मामले में और ज्यादा एक्टिव हो गई। पुलिस जब फर्जी निशा जिंदल को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वो भी हैरान रह गई। दरअसल, निशा जिंदल के नाम से लोगों को बेवकूफ बनाने वाला लड़की नहीं एक लड़का निकला।
पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला उस शख्स का नाम रवि है और पिछले 11 साल से इंजीनियरिंग पास नहीं कर पा रहा है। पड़ताल में ये भी पता चला कि रवि निशा जिंदल के नाम से पिछले 8 साल से फेसबुक पेज चला रहा है।
इस फर्जी फेसबुक पेज पर उसने पाकिस्तान की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार करने के बाद उससे लॉकअप के अंदर से एक तस्वीर भी पोस्ट कराई और मैसेज लिखा, ”मैं ही ‘निशा जिंदल’हूं, मैं लॉकअप में हूं।’
बहरहाल, लॉकअप के अंदर की ये तस्वीर और मैसेज अब जमकर वायरल हो गया है। साथ ही इस पोस्ट को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने भी रिट्वीट किया।