नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद दिल्ली सरकार ने भी राज्य में शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य में भी दुकानें खोली जाएंगी। हालांकि केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि गृह मंत्रालय ने अपने दिशानिर्देशों में जो सुझाव दिए हैं, उनसे ज्यादा दिल्ली में लॉकडाउन में ढील नहीं दी जाएगी। उनकी सरकार का सारा ध्यान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों को कम करने पर है।
Coronavirus in Delhi: एक ही थाने के पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, किए गए क्वारंटीन
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक वीडियो कान्फ्रेंस में कहा कि हमारी सरकार लॉक डाउन के दौरान तीन मई तक आस-पड़ोस की दुकानों को खोलने को लेकर केंद्र के दिशा-निर्देशों को लागू कर रही है। हाालंकि उन्होंने कहा कि राजधानी में किसी भी बाजार या मॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही हॉटस्पॉट इलाकों में भी किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
दिल्ली सरकार का आदेश, बिना इजाजत फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल
‘धर्म में भेदभाव नहीं करता कोरोना’
सीएम ने आगे कहा कि कोरोना वायरस किसी भी धर्म में भेद नहीं करता है। हमें साथ मिलकर करोनो के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। मुस्लिम के प्लाज्मा का इस्तेमाल हिन्दू मरीज के इलाज के लिए किया जा सकता है और हिंदू के प्लाज्मा का उपयोग मुस्लिम के उपचार के लिए किया जा सकता है।