सबकी जान आफत में डालने वाले मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव…जल्द सामने आ सकता है

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। आखिरकार मौलाना साद कहा है? क्या मौलाना भी कोरोना से संक्रमित है? क्या उसकी गिरफ्तारी होगी ? इन सभी सवालों के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद माना जा रहा है कि वो क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है। दरअसल, दुनियाभर में फैल चुका कोरोना वायरस भारत में भी अपना कहर बरपा रहा है। जहां तब्लीगी जमात से जुड़े कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में मौलाना साद के भी कोरोना संक्रमित होने के कयास लगाए जा रहे थे।

कोरोना नेगेटिव आई मौलाना साद की रिपोर्ट
हालांकि, अब मौलाना साद के वकील ने खुद सामने आकर कहा है कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलाना साद का कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था। अब कहा जा रहा है वो क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते हैं। बता दें कि मरकज केस के बाद से लगातार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मौलाना साद की तलाश में जुटी है। हालांकि, अभी तक क्राइम ब्रांच को मौलाना साद तक पहुंचने की सफलता हासिल नहीं हो सकी है।

अब जमातियों से ब्लड डोनेट करने की अपील करने लगा है मौलाना साद

मौलाना साद की तलाश में क्राइम ब्रांच
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान मौलाना साद ने ये कहा कि वो कहा है, इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को है। मौलाना ने ये भी बताया कि क्राइम ब्रांच अभी तक उनके दो नोटिस भी भेज चुका है, जिनका जवाब भी दिया जा चुका है।

क्राइम ब्रांच की सारी बाते मान रहा हूं- मौलाना साद
इस न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान मौलाना साद ने बताया कि उनके बेटे की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके घर की तलाशी भी ली। साथ ही, मुझे कोरोना जांच कराने के लिए भी कहा था। मैं कोरोना की जांच करा चुका है और मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट की जानकारी भी क्राइम ब्रांच को दी जा चुकी है। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जो कुछ भी कह रही है, उन सब चीजों का पालन किया जा रहा है।

क्या भारत में तीसरे स्टेज पर पहुंच गया है कोरोना संक्रमण?

ईडी भी तलाश में जुटी
गौरतलब है कि मौलाना साद को लेकर हुई कई तरह के खुलासे के बाद वो सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच से लेकर प्रवर्तन निदेशालय भी उनकी तलाश में जुटा है। हालांकि, मरकज मामले के बाद से मौलाना साद कहां है, ये किसी को नहीं मालूम हैं। वो सामने नहीं आ रहे हैं। हालांकि, अपना पक्ष रखने के लिए वो ऑडियो मैसेज जारी कर चुके हैं। न्यूज चैनलों पर भी फोनों के माध्मय से जुड़ चुके हैं। उन्होंने ऑडियो मैसेज भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने खुद के क्वारंटाइन होने की बात कही थी।।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles