लखनऊ. राजसत्ता डेस्क। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अब बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर एक और मुश्किल में फंस गई हैं। कनिका फिलहाल लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ हैं और पुलिस वहीं उनके घर पहुंच गई। कनिका के खिलाफ ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने और कोरोना की जांच में सहयोग ना करने के कारण लापरवाही की एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कनिका कपूर के घर जाकर उन्हें इसी एफआईआर से संबंधित नोटिस थमाया। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि कोरोना मरीजों की मदद के लिये कनिका प्लाजमा डोनेट करना चाहती हैं। इसके लिये उन्होंने पीजीआई में संपर्क भी किया है।
कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने कनिका के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि उन्हें इस केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने में उपस्थित होना होगा। गौरतलब है कि कनिका कपूर के ऊपर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने, लापरवाही बरतने और कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सार्वजनिक जगहों पर लोगों से मिलने के लिए 30 मार्च को लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
लापता नहीं थी कनिका कपूर…सोशल मीडिया पर बताया….कहां थी वो
नोटिस मिलने के बाद कनिका ने कहा कि वो जांच में पुलिस के साथ पूरी तरह सहयोग करेंगी। वहीं हाल ही में कनिका कपूर ने ट्विटर पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग हुई थी और वो ठीक थीं। उन्होंने यह भी लिखा कि उस वक्त क्वेरेंटाइन को लेकर कोई एडवायजरी नहीं दी गई थी। यहां पढ़ें कनिका का ट्वीट:
Stay Home Stay Safe 🙏🏼 pic.twitter.com/51jatkG0nQ
— kanika kapoor (@TheKanikakapoor) April 26, 2020