मुंबई, राजसत्ता एक्सप्रेस। बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन किया है। सीएम ठाकरे ने फोन कर योगी से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ महाराष्ट्र के ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट भी किया गया है। इस ट्वीट में सीएम उद्धव ने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से फोन पर बात की और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए दो साधुओं की अमानवीय हत्या पर चिंता व्यक्त की। ऐसे घृणास्पद कृत्यों के खिलाफ हम सब आपके साथ हैं।’
उद्धव ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं में जिस तरह से हमने सख्त कानूनी कार्रवाई की है, हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप भी वैसा ही करेंगे और दोषियों को कड़ी सजा देंगे। लेकिन कोई भी इन घटनाओं को सांप्रदायिक रंग ना दे ऐसा आवाहन करता हूं।
मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी से फोन पर बात की और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए दो साधुओं की अमानवीय हत्या पर चिंता व्यक्त की। ऐसे घृणास्पद कृत्यों के खिलाफ हम सब आपके साथ हैं।
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 28, 2020
पालघर की घटना पर योगी ने की थी उद्धव से बात
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ ने दो साधुओं की पीट-पीटकर जान ले ली थी। इस घटना के बाद सीएम योगी ने भी राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी। योगी ने तब दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की अपील की थी।
बता दें कि बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में सोमवार देर रात एक मंदिर में दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। साधुओं की पहचान जगदीश (55 वर्ष) और शेर सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हत्या का पता तब चला जब लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे। लोगों ने साधुओं के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही साधुओं की हत्या की खबर इलाके में फैली, दर्जनों लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और साधु की हत्या के विरोध में नारेबाजी करने लगे। लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।