देवरिया, राजसत्ता डेस्क। उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। सुरेश तिवारी ने लोगों को मुस्लिमों से सब्जी ना खरीदने की नसीहत दी है। तिवारी ने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि ऐसा करने पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकेगा। विधायक सुरेश तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘आप लोग इस बात का ध्यान रखिये कि कोई भी मुस्लिम से सब्जी ना खरीदें। अगर आप लोगों को कोरोना से बचना है तो ऐसा करना होगा।’
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि मुस्लिम सब्जीवाले पहले सब्जी पर थूकते हैं और फिर उसे बेचते हैं। जब मैंने अपनी विधानसभा में दौरा किया तब मुझे इस बात का पता चला। इसीलिए मैंने मुस्लिम सब्जीवालों से सब्जी खरीदने से मना किया है।
विधायक को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
देवरिया के विधायक सुरेश तिवारी के ग़ैर जिम्मेदाराना बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने संज्ञान लिया। जेपी नड्डा ने इस तरह के बयान के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी और तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने तुरंत ही देवरिया के विधायक सुशील तिवारी के ग़ैर जिम्मेदाराना बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नड्डा से सभी भाजपा नेताओं को इस तरह की टिप्पणी करने से मना किया है। ऐसे बयान पार्टी को क़तई बर्दाश्त नहीं है
बतादें कि यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार हो गई है। यूपी में अब तक 2043 कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से 1099 लोग तब्लीगी जमात या उनके संपर्क में आए लोग हैं।