क्या छिपा रहा है मौलाना साद… क्राइम ब्रांच को अब तक नही सौंपी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। निजामुद्दीन मरकज में हजारों लोगों के इकट्ठा करने वाला तबलीगी जमात का प्रमुख मौलाना साद क्राइम ब्रांच के रडार पर बना हुआ है। मौलाना साद पर महामारी फैलाने के साथ-साथ कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मरकज में जुटी भीड़ का खुलासा होने के बाद मौलाना साद फरार हो गया था। कई दिनों बाद उसके दिल्ली में ही किसी रिश्तेदार के यहां रहने की खबर सामने आई थी। इसके बाद साद ने बयान जारी किया था कि वह मामले की जांच में पुलिस का सहयोग करेगा। मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को चौथा नोटिस भेजा है। मौलाना साद ने अभी तक अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी है। इसी संदर्भ में उसके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले मौलाना ने कहा था कि उसने अपना कोरोना टेस्ट दो बार कराया है। दोनों ही टेस्ट में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि टेस्ट कराने के बावजूद उसने अपनी अभी तक क्राइम ब्रांच को क्यों नहीं सौंपी? दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चौथा नोटिस जारी करते हुए मौलाना साद से पूछा है कि, सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया है या नहीं और अगर कराया है तो उसकी रिपोर्ट अब तक क्राइम ब्रांच को क्‍यों नहीं सौपी गई है? रिपोर्ट मिलने के बाद क्राइम ब्रांच मौलाना साद से पूछताछ के लिए आगे की कार्रवाई करेगी।

जाकिर नगर में ठहरा है मौलाना साद

बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कंधावली का पता लगाया था। मौलाना साद दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जाकिर नगर में अपने रिश्तेदार के घर पर ठहरा है। इससे पहले मौलाना के वकील तौसीफ खान ने कहा था कि साद सेल्फ क्वारंटाइन हैं और 14 दिनों की अवधि खत्म होने के बाद जांच में शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन के थाना प्रभारी द्वारा दी गई एक शिकायत पर 31 मार्च को मौलवी सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। थाना प्रभारी ने लॉकडाउन के आदेशों का कथित उल्लंघन करने और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिये सामाजिक मेलजोल से दूरी नहीं रखते हुए धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के सिलसिले में यह शिकायत की थी।

ईडी ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी, जमात से संबंधित ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना और सात अन्य के खिलाफ निजामुद्दीन थाने के एसएचओ की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी के फार्महाउस पर पुलिस ने की छापेमारी

क्राइम ब्रांच की टीम ने तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के फार्महाउस पर भी छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित कांधलवी के फार्महाउस पर छापेमारी की गई। मार्च में निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में कई लोगों ने हिस्सा लिया था। उनमें से बहुत से लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद निजामुद्दीन क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles