कोराना महामारी के कारण लॉकडाउन में लोग घरों में ही हैं और इस वजह से वे जमकर TikTok का इस्तेमाल कर रहे हैं। आम जनता से लेकर फिल्म और टीवी स्टार्स तक इस एप के क्रेज में गिरफ्तार हो चुके हैं। टिकटॉक की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर से 2 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इनमें से 611 मिलियन बार भारत में डाउनलोड किया गया है।
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टिकटॉक को प्ले स्टोर से 1.5 बिलियन बार इंस्टॉल किया गया है, जोकि टोटल डाउनलोड्स का 75.5 फीसदी है। वहीं, ऐपल प्ले स्टोर से इसे 495.2 मिलियन डाउनलोड मिले हैं, जोकि टोटल डाउनलोड का 24.5 फीसदी है।
2020 की पहली तिमाही में टिकटॉक को ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से साझा रूप से 315 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। इस कारण टिकटॉक पहला ऐसा ऐप बन गया है, जिसे किसी एक तिमाही में इतनी बार डाउनलोड किया गया हो।