आंध्र प्रदेशः केमिकल गैस लीक,11 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम जगन मोहन ने किया मुआवजे का एलान

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam gas leak accident) में एक केमिकल प्लांट से गैस लीक ( Andhra Pradesh Gas Tragedy) होने से सात लोगों की मौत हो गई है। गैस की चपेट में आकर बीमार हुए 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैस से बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे में बीमार हुए लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की है। हादसा विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में हुआ है। यहां प्लास्टिक बनाने का काम होता है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है, पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर और ऐंबुलेंस भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर हादसे के पीड़ितों की खैर-खबर ली है।

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने किंग जार्ज अस्पताल जाकर पीडितों का हाल जाना। सीएम ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये, पीड़ितों को दस-दस लाख और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके मरीजों को एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया है।

गैस लीक के चलते प्लांट के 3 किमी के दायरे तक लोगों में दहशत फैली हुई है। गैस लीक की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने इंडस्ट्री से करीब के कई गांव खाली करा दिए हैं। अभी हादसे का कारण नहीं पता चल सका है। विशाखापट्टनम जिला कलेक्टर वी विनय चंद ने बताया कि दो घंटे के अंदर स्थिति काबू में लाई जाएगी। जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट दिया जा रहा है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। गोपालपटनम सर्कल इंस्पेक्टर रमनया ने कहा कि करीब 50 लोग सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। पुलिस लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles