नोएडा, राजसत्ता एक्सप्रेस। दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यहां शनिवार को भी बुरी खबर आई है। नोएडा में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कारण एक और शख्स की मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार तड़के कोरोना वायरस ने एक बुजुर्ग की जान ले ली थी।
62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
नोएडा के सेक्टर 66 के रहने वाले बुजुर्ग को शुक्रवार देर रात जिम्स लाया गया था। इस बारे में नोडल अधिकारी सौरभ ने एजेंसी को बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े 10 बजे बुजुर्ग को जिम्स अस्पताल लाया गया था। इन्हें पहले नोएडा में किसी आइसोलेशन में क्वारंटीन किया गया था। जिम्स में आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार को ही 62 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना का हैरान करने वाला लक्षण सामने आया…रंगभेद कर रही है ये महामारी…वैज्ञानिक भी चकित
बतादें कि इससे पहले शुक्रवार को ही नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। उन्हें देर रात ग्रेटर नोएडा के जिम्स में देर रात भर्ती कराया गया था।
नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 214
नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। शुक्रवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 12 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। 10 मरीज ठीक होने के बाद अपने-अपने घर जा चुके हैं। कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हुई है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: अब तो WHO ने भी मान लिया, चमगादड़ से ही फैला कोरोना वायरस; बिल्लियों को है सबसे ज्यादा खतरा