नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना संकट काल में पीएम मोदी अब तक 4 बार देश को संबोधित कर चुके हैं। आज वो पांचवीं बार देश को संबोधित करेंगे। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर बढ़ सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी #Lockdown4.0 ट्रेड कर रहा है। बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है।
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
पीएम मोदी ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक करीब 6 घंटे चक चली। जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस महामारी और जारी लॉकडाउन को लेकर बातचीत थी। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग भी की। माना जा रहा है कि आज के संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन के चौथे चरण और आर्थिक पैकेज को लेकर कोई ऐलान कर सकते हैं।
लॉकडाउन 3.0 के खत्म होने में केवल 5 दिन बचे हैं। कोरोना संकट काल के दौरान पीएम मोदी भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है, ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि इस मौके पीएम मोदी स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद करके उनका हौसला बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ये कह चुके हैं कि लॉकडाउन के पहले चरण में आवश्यक उपायों की जरूरत दूसरे चरण में नहीं पड़ी। इसी तरह तीसरे चरण में जरूरी उपायों की चौथे में जरूरत नहीं होगी। एक तरह इसे पीएम मोदी का लॉकडाउन 4 की तरफ इशारा समझा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि लॉकडाउन 4 ज्यादा रियायतों वाला होगा। जिस तरह से सरकार ने लॉकडाउन 3 की घोषणा के बाद देश के सभी हिस्सों को तीन जोन- रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटकर थोड़ी रियायतें दी हैं। उसी प्रकार अगर आज लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा होती है, तो इसमें सरकार द्वारा कुछ और ढील दी जा सकती है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार पार कर चुका है। 46008 एक्टिव केस हैं, जबकि 22454 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 2293 हो गया है।