नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है, लेकिन कुछ बेपरवाह अधिकारी इस ओर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। देश में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुजरात में हैं। राज्य में कोरोना को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं इसकी एक बानगी देखने को मिली है। दरअसल, एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने महिला आईएएस के साथ वाली न्यूड फोटो एक वाट्सएप ग्रुप में डाल दी। ये ग्रुप कोरोना को लेकर कॉर्डिनेशन के लिए बनाया गया था और इसमें अन्य आईएएस अधिकारी भी जुड़े हुए थे। ग्रुप में न्यूड फोटो आने के बाद सभी अधिकारियों के लिए अजीब स्थिति पैदा हो गई।
TOI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अश्लील तस्वीरें देखकर अधिकारी भी हैरान थे। थोड़ी देर तक ग्रुप में जुड़े हुए सभी अधिकारी न्यूड फोटो देख हैरत में पड़ गए कि क्या किया जाए। कुछ देर बाद ग्रुप से इन तस्वीरों को हटाने के लिए बोला गया। काफी देर तक भी फोटो नहीं हटाई गई जिसके बाद संबंधित अधिकारी को फोन किया गया और उन्होंने फोटो डिलीट की। इस पोस्ट से नाराज अधिकारी देर रात तक इस पर बातचीत करते रहे।
यह भी पढ़ें: पुरुष हो या महिला, यहां सेक्स पार्टनर ढूंढने के लिए सरकार ने दी सलाह
सीएमओ से हुई शिकायत
आईएएस अधिकारियों ने मामले की शिकायत सीएमओ से भी की है। हालांकि सीएमओ की तरफ से अभी इस मामले में कोई कार्रवाई ना करने का फैसला लिया गया है। रिटायर्ड अधिकारी ने इस पर कहा कि फोटो ग्रुप में गलती के कारण सेंड हो गई थी।
नौकरशाही के सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप में कुछ ऐसे अधिकारी भी जुड़े हैं जो दिल्ली में प्रमुख पदों पर तैनात हैं। अश्लील तस्वीरें भेजने वाले अधिकारी को दिल्ली में तैनात अधिकारियों से फटकार भी पड़ी है।