अजीबो-गरीब मामला, बैंक लॉकर में रखा सोना पत्थर बन गया!

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। राजस्थान के जालौर से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक शख्स ने थाने में शिकायत दी है कि बैंक लॉकर में रखा उसके सोने की जगह पत्थर मिले हैं। शख्स का कहना है कि उसने तकरीबन पांच साल पहले सोने के आभूषण शहर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रखे थे और अब जब लेने गये तो वहां पत्थर के टुकड़े मिले।

शहर के तिलक द्वार स्थित एसबीआई बैंक में ये मामला सामने आया है। जालौर शहर के रहनेवाले पारसमल जैन उस वक्त हैरान रह गये जब उन्हें बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखा उनका सारा सोना पत्थर बन गया।

इसे भी पढ़ें: बाहर से आये दामाद से पड़ोसी ने पूछा सवाल- ‘कोरोना टेस्ट करवाया’….फिर जमकर मचा बवाल…दो की गई जान

गौरतलब है कि पारसमल जैन का महाराष्ट्र के भिवंडी में कारोबार करते हैं। देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद वे अपने गृह जिले वापस आ गये। इसके बाद बैंक में जाकर उन्होंने अपना लॉकर खुलवाया। लॉकर खुलवाते ही पारसमल जैन के होश उड़ गये जब उन्होंने देखा कि उनके लॉकर में सोना नहीं पत्थर रखे हुये थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

लॉकर में था 800 ग्राम सोना

पारसमल ने इस पूरी घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवायी है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब 800 ग्राम सोने के आभूषण बैंक लॉकर में रखे थे। लेकिन अब आभूषण के बजाय उसमें पत्थर के टुकड़े मिले है। इस घटनाक्रम के बाद बैंक प्रशासन में भी हड़कंप मचा है।

हालांकि शिकायत करने से पहले पारसमल ने बैंक मैनेजर राम दीन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उस वक्त कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बैंक के अन्य अधिकारियों से भी उसी समय संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी पूरी, आरोग्य सेतु एप, क्यूआर कोड; बदल जाएगा सफर का तरीका

बैंक मैनेजर का क्या है कहना

लेकिन इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो बैंक मैनेजर ने अबनी बात रखते हुये कहा कि हमारे चेंबर से जब लॉकर ऑपरेट हुआ तो सही तरीके से उनका सिग्नेचर समेत सभी औपचारिकताएं पूरी की।  उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रक्रिया के बाद बैंक का अधिकारी लॉकर खोलने के लिए साथ गया और लॉकर भी एकदम सही था। उपभोक्ता की ओर से लॉकर को ऑपरेट किया गया था।

कोतवाली के इंचार्ज बाग सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज कर लेने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles