लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी लोगों के ऊपर कहर बनकर टूट रही है। दुनिया भर में लाखों लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं तो लाखों अभी भी इसकी चपेट में हैं, लेकिन कई घर तो मात्र कोरोना के डर के कारण ही उजड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना के डर की वजह से एक महिला की जिंदगी ही बिखर गई। उसे क्या पता था कि होम क्वॉरनटाइन में रह रहे पति से वो मिलने से मना कर देगी तो वो आत्महत्या ही कर लेगा। पत्नी ने पति से मिलने से क्या मना किया, उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
कोरोना का भय
दरअसल, जय कुमार मौर्य नाम का एक शख्स चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था और अपने घर के एक कमरे में क्वॉरंटाइन हुआ था। कहीं पति को कोरोना का संक्रमण न हो, इस डर के चक्कर में पत्नी उसके पास तक नहीं जाती थी। बताया जा रहा है कि 15 मई की रात को जय कुमार ने पत्नी को कमरे में बुलाया, लेकिन पत्नी ने कोरोना की रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा।
फांसी लगाकर दी जान
पति बार-बार पत्नी से कमरे में उसके पास आने की विनती करता रहा, लेकिन पत्नी के मन में कोरोना को लेकर इतना डर बैठा हुआ था कि वो उसके पास गई ही नहीं। बताया जा रहा है कि इस ना-नुकुर के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद दुखी होकर पति ने घर के पास ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों को जब इसकी खबर लगी तो चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: चौतरफा घिरने के बाद आखिरकार मान गये योगी……12 नहीं 8 घंटे ही काम ले सकेंगे मालिक