राजसत्ता एक्सप्रेस। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी के लिए लॉकडाउन-4.0 कैसा रहेगा।सोमवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। हमें अर्थव्यवस्था को धीर-धीरे खोलना होगा। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें सावधानी के साथ ही जीना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को हमेशा के लिए लागू नहीं किया जा सकता है, इसलिए अब कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 4 में भी दिल्ली मेट्रो पर पाबंदी जारी रहेगी। स्कूल-कॉलेज, होटल, सलून, सिनेमाघर मॉल बंद रहेंगे।
इन्हें मिली रियायत
- डीटीसी की बसों को चलने की इजाजत, लेकिन केवल 20 यात्रियों के साथ। बस में यात्रियों के चढ़ने से पहले उनकी स्क्रीनिंग होगी।
- दर्शकों की उपस्थित के बिना स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगेे।
- रिक्शा, ई-रिक्शा भी चलने की इजाजत, लेकिन केवल एक यात्री के साथ।
- सिर्फ दो सवारियों के साथ कैब, ग्रामीण सेवा आदि जैसे सार्वजनिक वाहन भी चल सकेंगे।
- ऑड-ईवन के हिसाब से सभी मार्केट खोले जाएंगे
- शादी-बारात की इजाजत, लेकिन केवल 50 मेहमानों को शामिल होने की अनुमति
- अंतिम संस्कार में 20 लोगों के रहने की इजाजत
- बिना रोक-टोक के बॉर्डर पर हर तरह के मेडिकल स्टाफ को आने-जाने दिया जाएगा।
Lockdown 4.0 में किसको मिली छूट, किस पर जारी रहेगी पाबंदी; यहां जानें- पूरी डिटेल
इन पर पाबंदी
65 साल से अधिक बुजुर्ग, 10 साल के बच्चे के बाहर निकलने पर पाबंदी
भीड़भाड़ वाले खेल, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी जारी
कार पूलिंग की इजाजत नहीं
ये सावधानी बरतनी जरूरी
ड्राइवर को यात्री के बैठने की जगह को हर बार सैनिटाइज करना होगा
मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य
सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य
हाथ बार-बार धोते रहना जरूरी
READ MORE: लॉकडाउन का सितम, 60 हजार लीटर बीयर बहेगी नालियों में, जानें क्या है कारण