राजसत्ता एक्सप्रेस। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी हो गई है। 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी, जबकि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा एक जुलाई से 15 जुलाई तक होगी। कोरोना वायरस के खतरे के कारण परीक्षाएं को टाल दिया गया था। अब मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं की नई डेट शीट शेयर की है।
दरअसल, कोरोना के खतरे के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाओं को मार्च में ही रोक दिया था। इसके बाद लॉकडाउन 2.0 के दौरान सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने घोषणा करते हुए बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं अभी आयोजित नहीं होंगी, लेकिन 12वीं की बची हुईं परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Board 12th Science Result: जारी हुआ 12वीं साइंस एग्जाम का रिजल्ट; ऐसे करें चेक
ये मुख्य विषय वो हैं, जिनके माध्यम से यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर एडमिशन मिलना सुनिश्चित होता है। हालांकि, कई यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार एडमिशन लेती हैं, जहां इन प्रमुख विषयों में नंबर अनिवार्य रूप से जुड़ते ही हैं। मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट भी शेयर की है।
Dear students of class 12th of #CBSE Board here is the date sheet for your board exams.
All the best 👍#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia@cbseindia29 @PIB_India @MIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/2ug6Dw8ugA
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
गौरतलब है कि पहले ही सीबीएसई ये बता चुका है कि देश में कहीं भी 10वीं की परीक्षा नहीं होंगी। केवल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
वहीं, जिन परीक्षाओं का आयोजन पहले हो चुका है, सीबीएसई ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना भी शुरू कर दिया है। इसे पूरा होने में 50 दिन का वक्त लगेगा। डॉ निशंक ने बताया कि अभी केवल 29 विषयों की परीक्षा का होना बची है, लेकिन 173 विषयों की परीक्षा हो चुकी हैं। जिनकी 1.5 करोड़ से भी अधिक उत्तर पुस्तिकाएं हैं। गृह मंत्रालय की ओर से अनुमति मिलने के बाद इनका उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें: अजीबो-गरीब मामला, बैंक लॉकर में रखा सोना पत्थर बन गया!
मूल्याकांन के दौरान इन बातों पर विशेष ध्यान
1- देशभर में सीबीएसई ने 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
2- इन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं अध्यापकों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं।
3- कोरोना के खतरे के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
4- मूल्याकांन केंद्रों पर नियमित सेनेटाइजेशन हो रहा है।