नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। भीषण गर्मी ने पूरे देश को अपनी जद में ले लिया है। ऐसी गर्मी में वाहनों को गर्म होते मिनट भर भी नहीं लगता। कई बार तो AC भी काम करना बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ लोगों को मजबूरी में कपती हुई कार या अन्य वाहन में सफर करना पड़ता है। कई अध्ययनों में यह बताया गया है कि तपती हुई कार में बैठकर यात्रा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में कई बार सीटें और स्टीयरिंग जैसे कार के पार्ट्स हद से ज्यादा गर्म हो जाते हैं।
गर्मी के मौसम में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए 3M कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) टीम ने पहली सोलर रिफलेक्टिव कोटिंग तैयार की है। 3M स्कॉचकोट पॉली-टेक आरजी 700 (3M Scotchkote Poly-Tech RG 700) को अलग-अलग धातुओं औऱ गैर धातुओं से बने उत्पादों पर लगाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कोटिंग वाहन के केबिन के अंदर के तापमान को कम रखने में मदद कर सकता है।
कंपनी ने आगे कहा है कि 3M का यह स्कॉचकोट एक ‘वर्ल्ड चेंजिंग आइडिया’ है। कंपनी का कहना है कि इसके इस्तेमाल से ट्रेन के डिब्बों के अंदर के तापमान में 15 फीसदी की कमी आई है। जिससे नॉन एसी (बिना एसी) कोच में यात्रियों को राहत मिली है। 3M का स्कॉचकोट पॉली-टेक RG700 अब तक 100 से अधिक रेल डिब्बों में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया “यदि इसको भारत के बड़े रेल नेटवर्क में 15,000 से अधिक रेल डिब्बों में इस्तेमाल किया जाता है तो इससे 162 हजार मेगावाट बिजली बचाई जा सकती है जो कि हर साल लगभग 132 हजार टन CO2 की मात्रा में कमी करने के बराबर होता है।”
साथ ही इससे यह संभावना भी बनती है कि ऊर्जा लागत में प्रति वर्ष लगभग 15 मिलियन डॉलर (करीब एक अरब 13 करोड़ 33 लाख रुपये) बचा सकता है या इसे 17 फीसदी तक कम कर सकता है। इस कोटिंग का इस्तेमाल पर्सनल कार और सार्वजनिक वाहनों बस और कैब में इस्तेमाल किया जा सकता है। 3M की टीम इसका उत्पादन बढ़ा रही हैं। कंपनी का दावा है कि इसका उपयोग रासायनिक संयंत्रों, फैक्ट्रियों की छतों, एलपीजी स्टोरेज टैंक, पाइपलाइनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही कई जगहों पर किया जा सकता है।