नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। देश के जानें-माने ज्योतिषी बेजान दारूवाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। बीते सप्ताह उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समस्या ज्यादा होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेफड़ों के संक्रमण के कारण ही उनकी मौत हो गई। दावा यह भी किया जा रहा है कि दारुवाला कोरोना संक्रमित थे और इसी के चलते उनकी मौत हुई है। उनके बेटे नास्तुर ने कोरोना की बात इन्कार किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नास्तुर ने बताया कि उनके पिता निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे और बॉडी में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है।
बेजान दारूवाला पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और 2014 व 2019 में भाजपा की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा बेजान दारूवाला ने संजय गांधी की दुर्घटना में मौत की भी भविष्वाणी भी की थी और 23 जून 1980 को संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेजान दारूवाला भगवान गणेश के भक्त थे और कई बड़ी भविष्यवाणियां कर चुके थे। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया कठिन समय से गुजरेगी।
विख्यात ज्योतिषी और तांत्रिक आचार्य शैलेष तिवारी ने श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि बेजान दारुवाला की भविष्यवाणी अकाट्य होती थी। आचार्य शैलेष ने बताया कि बिहार में नीतिश कुमार के मुख्यमंत्री बनने और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी बेजान दारुवाला ने चुनाव के एक वर्ष पहले ही उनसे बातचीत में कर दी थी। और यही हुआ, नीतिश सरकार में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने। आचार्य शैलेश ने कहा कि उनके निधन से भारतीय ज्योतिष संसार को बहुत बड़ी हानि हुई है, ज्योतिष शास्त्र का ऐसा अधेय्ता जिसपर भगवान गणेश की विशेष कृपा हो दूसरा मिलना दुर्लभ है।