टिड्डियों के हमले का अल्लाह कनेक्शन…जानिए आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं Zaira Wasim?

राजसत्ता एक्सप्रेस। फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने भारत में टिड्डियों के हमले को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर जायरा वसीम ट्रेंड करना लगा। मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ दिया।

दरअसल, गुरुवार को पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक ट्वीट किया था। ये सब वहीं से शुरू हुआ। इस ट्वीट में उन्होंने टिड्डियों के हमले को अल्लाह का कहर बता डाला और इसे इंसानों के कर्मों को फल बताया। इस ट्वीट के बाद जायरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। जिसके बाद अब उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। 27 मई को किए अपने इस ट्वीट में जायरा वसीम ने कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए लिखा, ‘टिड्डियों का कहर और जो भी हाल फिलहाल में अन्य आपदाएं देखने को मिली हैं, वो सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है’। उन्होंने टिड्डियों के हमले की तुलना अल्लाह के कहर से कर दी।

इसके बाद जायरा वसीम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ट्विटर के एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, ‘ट्वीट करना इस्लाम में हराम है।’

हालांकि, ट्विटर पर एक वर्ग उनके समर्थन में भी उतर आया है।

विवादों से जायरा का नाता
जायरा वसीम का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2019 में उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने का फैसले से सभी को चौंका दिया था। इसको लेकर उन्होंने जो पोस्ट लिखा था उसपर लंबी-चौड़ी बहस हुई थी। कई लोगों ने उस वक्त भी जायरा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए एक पोस्ट में लिखा था. जिसमें कहा था कि मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। एक्टिंग मुझे मेरे ईमान से दूर कर रही है। बता दें कि जायरा ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल से की थी। जिसमें उन्होंने गीता फोगाट के बचपन का किरदार अदा किया था। आखिरी बार उन्हें प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles