Friday, April 4, 2025

कोरोना से ज्यादा खतरनाक होगा ये वायरस, दुनिया की आधी आबादी हो सकती है खत्म

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मानव जाति पर बड़ा संकट छाया है। इस बीच अमेरिकी वैज्ञानिक के दावे ने एक और खतरनाक वायरस जनित बीमारी का जिक्र कर लोगों को चिंता में डाल दिया है। साइंटिस्ट माइकल ग्रेगर के मुताबिक चिकन फार्म्स से ऐसे वायरस निकल सकते हैं जिससे कोरोना वायरस से भी बड़ी महामारी पैदा हो सकती है।

दुनिया की आधी आबादी चपेट में आ सकती है

ग्रेगर ने अपनी नई किताब ‘महामारी से खुद को कैसे बचाएं’ (How to survive A pandemic) में चिकन फार्म्स पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर चिकन फार्मिंग होने से खतरा बढ़ गया है। ग्रेगर ने चेतावनी देते हुये कहा कि ये वायरस कोरोना से भी ज्यादा घातक हो सकता है और दुनिया की आधी आबादी को अपनी चपेट में ले सकता है। आपको बता दें कि ग्रेगरी दुनिया में शाकाहार को बढ़ावा देने के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Coronavirus: अब मास्क ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, मंडरा रहा इस बीमारी का खतरा;जानिए- इसके लक्षण और उपाय

अब तक कोई प्रमाण नहीं

चिकन फार्म्स से जुड़े वायरस को लेकर दुनिया को फिक्रमंद करने वाले माइकल ग्रेगर ने अपने इस दावे को लेकर कोई प्रामाणिक शोध अबतक उपलब्ध नहीं करवाया है। न ही किसी अन्य वैज्ञानिक ने उनकी बात पर सहमति जताई है। दूसरी तरफ ग्रेगर ने कहा कि इंसानों से जीवों का संबंध उनकी जिंदगी के लिये खतरा बन सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर तमाम रिसर्च चल रही हैं। कुछ दावों में कहा गया है कि कोरोना चमगादड़ या किसी अन्य जीव से इंसानों में फैला है, तो कईयों कहा कहना है कि वुहान में जानवरों का बाजार इसके लिये जिम्मेदार है।डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी साइंटिस्ट माइकल ग्रेगर का दावा है कि चिकन फार्म से निकलने वाले वायरस से होने वाला खतरा, कोरोना से कहीं बड़ा होगा और इससे आधी आबादी खत्म हो सकती है।

ये भी पढ़ें: लोगों ने पूछा क्या पुलिस के डर से संबित पात्रा को हुआ कोरोना ? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles