नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की हत्या के बाद तमाम जगह दंगे और आगजनी के मंजर से हर कोई सहम गया था। पुलिस की हालात पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम होती दिखाई दे रही थी। अमेरिका में वाशिंगटन डीसी सहित करीब 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया। कर्फ्यू लगाने के बाद भी बात बनती नहीं दिखी तो अमेरिकी पुलिसकर्मियों ने महात्मा गांधी का तरीका अपनाया और प्रदर्शनकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक साथ कई पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों के सामने घुटने टेक कर बैठ गए।
इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रीतिश नंदी ने सोशल मीडिया मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस हिंसक प्रदर्शकारियों के सामने घुटने टेक कर बैठ गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने किसी पुलिस बल पर न तो हमला किया और न ही वो आगे बढ़े। यही नहीं वहां खड़े लोग पुलिस के इस बर्ताव के बाद भावुक होकर रोने लगे।
इस वीडियो को न्यूयॉर्क की एक एबीसी मीडिया कंपनी ने भी अपने ट्वीटर पर साझा किया है। इस मामले में प्रीतिश नंदी ने लिखा है कि हर लड़ाई विनम्रता से जीत सकते हैं , ताकत और बल से नहीं। मयामी पुलिस ने गुस्साए प्रदर्शनकारियों, कैमरों और दुनिया के सामने माफी मांगकर दुनिया के सभी पुलिस बलों को पीछ छोड़ दिया। भीड़ रोने लगी। हिंसा बंद हो गई। क्या हमारा पुलिस बल ऐसा नहीं सोच सकता?
Powerful moment as sheriff's deputies stationed outside the county jail in Oklahoma City take a knee in solidarity with protesters. https://t.co/6WhM4hXdm2 pic.twitter.com/xjlOPJ7oDI
— ABC News (@ABC) June 1, 2020