PM मोदी की देशवासियों से अपील, कोरोना से बचाव के नियमों का करें सख्ती से पालन

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) का राष्ट्र के नाम सातवां संबोधन हो गया है। पीएम मोदी ( PM Modi ) का ये संबोधन सिर्फ 15 मिनट का ही था। इस संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर ही बात की, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव के नियमों और कोरोना वैक्सीन तक की चर्चा कर डाली।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों से खत्म होगी अश्लीलता, होगा सेंसर बोर्ड का गठन- रवि किशन

ये मत भूलना कोरोना अभी गया नहीं है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन के जरिए लोगों से ये अपील की है कि वो अभी बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। पीएम ने कहा कि अभी लॉकडाउन गया है, कोरोना वायरस नहीं। देश में खतरा अभी भी बरकरार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम भारतवासियों ने लंबा सफर तय किया है। समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी ला रहे हैं। अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन में गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं। त्योहारों के मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है।

 

भारत का रिकवरी रेट दुनिया के बाकी देशों से अच्छा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान देश में कोरोना की स्थिति और दुनिया में कोरोना की स्थिति को लेकर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में रिकवरी रेट अच्छा है। मौत की दर कम है। भारत में जहां प्रत्येक दस लाख जनसंख्या पर करीब साढ़े पांच हजार लोगों को कोरोना हो रहा था, वहीं अमेरिका में ये आंकड़ा 25 हजार के करीब है। भारत में प्रति दस लाख लोगों में मृत्यु दर 83 है, जबकि अमेरिका, ब्राजील, स्पेन अनेक देशों में ये आंकड़ा छह सौ के पार है।

जल्द से जल्द देशवासियों को मुहैया कराएंगे वैक्सीन- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में देशवासियों को नवरात्री, दशहरा, दीपावली, ईद, और छठ पूजा की बधाई देते हुए कोरोना वैक्सीन पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश में कई वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिनमें से कुछ फाइनल स्टेज में हैं। पीएम ने कहा कि जैसे ही देश में कोई वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी तो हमारी यही कोशिश होगी कि सभी देशवासियों को बहुत जल्द से जल्द वैक्सीन मुहैया कराई जाए। पीएम ने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि वैक्सीन बनने के बाद देशवासियों को किस तरह वो मुहैया कराई जाएगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles