यूपी उपचुनाव: बांगरमऊ सीट पर BJP ने झोंकी ताकत, प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी-योगी के नाम पर मांगे वोट

उन्नाव। उत्तरप्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ( UP By polls ) होने हैं, जिसमें से एक सीट उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट भी है। ये सीट बीजेपी के खाते में थी, जिसे बचाने के लिए पार्टी की तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गई है। बुधवार को बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत कटियार के समर्थन में एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ( swatantra dev singh ) भी पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी ( PM modi ) और सीएम योगी ( CM Yogi ) के नाम पर जनता से वोट मांगे।

यूपी उपचुनाव: सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान भी, कई दिनों से हैं जेल में बंद

प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई वादों की झड़ी

स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए जनता से वोट मांगे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कोई भी गरीब परिवार की बेटी अविवाहित नहीं रहेगी और सभी को पक्के मकान की छत मिलेगी। यही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने वादों की झड़ी लगाकर प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगते हुए उम्‍मीद जताई कि जनता कमल का बटन दबाकर भाजपा को सीट बरकरार रखने में सहयोग करेगी।

आर्टिकल 370 और राम मंदिर के नाम पर भी मांगे वोट

स्वतंत्र देव सिंह ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला। साथ ही आर्टिकल 370 और राम मंदिर के नाम पर भी खूब वोट बटोरने की कोशिश की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाकर मोदी सरकार ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, उसने विरोधियों को हैरान कर दिया है। साथ ही राम मंदिर निर्माण को लेकर तारीख पूछने वाले विरोधी दलों ने देखा कि भगवान श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण भी शुरू हो गया है। यही नहीं, सऊदी में भी मंदिर का निर्माण पीएम मोदी के शासन में हुआ है। इसलिए चुनाव में ‘कमल’ वाले खाने का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं।

संगठन के कई पदाधिकारियों ने बांगरमऊ में डाला हुआ है डेरा

आपको बता दें कि उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर प्रदेश अध्यक्ष के अलावा संगठन के कई पदाधिकारियों ने यहां डेरा डाला हुआ है। स्टार प्रचारकों का कैंपेन भी शुरू हो गया है। इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल होने के लिए बांगरमऊ पहुंचे, जहां पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा प्रत्यशी श्रीकांत कटियार का कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles