Whatsapp के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए तोहफा, आनेवाला है ये जबरदस्त अपडेट

सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए ऐप ने एक नया अपडेट्स लाने का फैसला किया है। इसके तहत अब व्हाट्सऐप वेब वर्जन यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग (Voice and Video Calling) की सुविधा शुरू करनेवाली है। बताया जा रहा है कि इसके संबंधित सभी भी तैयारियां पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें: भारत ने फिर किया कमाल, नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

कुछ यूजर्स पर की जा रही है नए फीचर की टेस्टिंग

दावा किया जा रहा है कि WhatsApp Web यूजर्स के लिए बहुत जल्द इस नए फीचर को लॉन्च कर दिया जाएगा। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कंपनी वॉयस और वीडियो कॉल्स पर काम कर रही है।इसके तहत कुछ चुनिंदा यूजर्स पर ये फीचर टेस्ट भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। WhatsApp Web यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन अगले हफ्ते तक शुरू किया जा सकता है।

कैसे काम करेगा ये अपडेट?

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप पर कॉल्स आनेपर एक अलग विंडो खुलेगा। इसी विंडो से कॉल ऐक्सेप्ट और डिक्लाइन की जा सकती है। हालांकि, कॉल करने पर जो विंडो ओपन होगी वो रिसीव कॉल्स वाले विंडो से अलग होगी। हालांकि, अभी इस अपडेट में ग्रुप कॉल्स का फीचर नहीं है। हालांकि, जल्द इसको जोड़ने की भी संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles