महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, आर्टिकल 370 की वापसी से पहले नहीं उठाउंगी तिरंगा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) ने एक विवादित बयान दिया है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक कश्मीर में आर्टिकल 370 ( Article 370 ) को फिर से लागू कर हमें हमारा झंडा वापस नहीं दिया जाता, तब तक हम तिरंगा नहीं उठाएंगे।

चुनाव नहीं लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती!

महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमें हमारा हक वापस नहीं कर देती, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है और ना ही मैं कोई चुनाव लड़ूंगी। आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती जब प्रेस कॉन्फ्रेंस आईं तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य धव्ज लगाया, उनकी टेबल पर तिरंगा नहीं था।

महबूबा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धारा 370 को निरस्त कर दिया है। फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टीके देंगे। आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धारा 370 की बात की। यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles