बाराबंकी: गंगा नदी में यूं तो डॉल्फिन की कई प्रजातियां रहती हैं लेकिन बाराबंकी में एक ऐसी अजीबोगरीब डॉल्फिन दिखी, जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल 4.2 फुट लंबा एक नर डॉल्फिन रास्ता भटक गया और बाराबंकी में एक नहर में घंटों तक फंसा गया। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने उसे रेस्क्यू कर लिया है।
यह भी देखें: नेहा कक्कड़ ने रोहन प्रीत संग गुरुद्वारा में की शादी, देखें VIDEO और फोटो
उत्तर प्रदेश वन विभाग और कछुआ उत्तरजीविता गठबंधन के स्टाफ (Turtle Survival Alliance) सदस्यों ने एक साथ मिलकर इस अजीबोगरीब डॉल्फिन को बचाया। TSA ने इस रेस्क्यू की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बता दें कि डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु है। जिसकी हत्या और गैर कानूनी रुप से पालना अपराध है। फिलहाल इस डॉल्फिन को घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है।
And the count is 25 !!! Today a 4.2 ft male #Gangetic #River #Dolphin stranded in a #canal in #Barabanki was successfully #rescued and #released in #Ghagra #river by @TSAINDIAPROG's Quick Response Team in a joint operation with @UpforestUp … pic.twitter.com/lvPP85xcVr
— Turtle Survival Alliance INDIA (@TSAINDIAPROG) October 21, 2020