श्रीनगर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और दुख देने वाली खबरों के बीच कभी-कभी दिल को खुश करने वाली खबर भी आ ही जाती है जिस से इस निर्दयी संक्रमण से लड़ने का जज़्बा और बढ़ जाता है. ऐसी ही एक खबर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से आई है जहां के जिला अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी ने सभी को वैक्सीन लगाने का बेड़ा अपने कंधों पर उठाया है.
यह स्वास्थ्यकर्मी है 30 साल की नुसरत आरा जो पुलवामा के जिला अस्पताल में “इम्यूनाइजेशन ऑफिसर” के तौर पर तैनात है. कोरोना के पहले नुसरत अस्पताल में बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम की अगुवाई कर रही थी लेकिन कोरोना की पहली लहर के बाद जब वैक्सीन सामने आई तो नुसरत ने सामने आ कर मैदान संभाल लिया.
पिछले 5 महीनो में नुसरत ने पुलवामा ज़िले में अकेले 5 हज़ार से अधिक लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगाई है और 16 जनवरी 2021 से, जब देश में कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हुआ, लगातार अपनी ड्यूटी अंजाम देती आ रही है. नुसरत ने जनवरी से अभी तक एक भी अवकाश नहीं लिया है. हालांकि आजकल वैक्सीन की कमी के चलते थोड़ी सी निराशा है.
नुसरत का परिवार पुलवामा टाउन से चार किलोमीटर दूर पाईन गांव में रहता है. कोरोना लॉकडाउन के चलते बस सेवा नहीं चल रही. इसलिए नुसरत ने अब अपने लिए एक स्कूटी खरीद ली है और इसकी मदद से रोज़ अस्पताल तक का सफर पूरा कर-अपनी ड्यूटी अंजाम दे रही हैं.
नुसरत को उम्मीद है कि एक दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन की नई खेप आ जाने के बाद वह और ज्यादा तेजी से पिछले 10 दिनों की कमी को पूरा कर लेगी. नई वैक्सीन नीति के तहत अभी फ़िलहाल दूसरा डोज़ लेने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी और इसके बाद 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और उकसे बाद 18-44 साल के लोगो को टिका लगाया जाएगा.
नुसरत के अनुसार कभी-कभी उनको इस बात का डर लगता है कि उसके कारण कहीं उसके घर वाले इस कठोर संक्रमण की चपेट में न आ जाएं लेकिन नुसरत को इस बात की खुशी है कि अल्लाह ने उसको और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को इस काम के लिए चुना है और वह लोगों की मदद कर रहे हैं.
नुसरत की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वॉरियर के साथ संवाद के दौरान की थी जिस से वह और ज्यादा प्रोत्साहित हुई और आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना चाहती थी. वैक्सीन की कमी ने भले ही फिलहाल नुसरत के इस सपने पर अस्थाई ब्रेक लगाई है लेकिन उसको उम्मीद है कि बहुत जल्द वह एक बार फिर से लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देगी. वह वैक्सीन आने तक लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करने की अपील कर रही है.