जम्मू: जम्मू कश्मीर में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार भी इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंशियल कमिश्नर अटल ढुल्लू के मुताबिक प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया. उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में अब तक 28 लाख से अधिक करोना वैक्सीन 45 साल से अधिक की उम्र के लोगों को लगा दिए हैं.
प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश 45 साल से अधिक की आयु सीमा के 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है. जबकि अगर इस उम्र के लोगों की राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो यह प्रतिशत 32 है.
जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण के काम को अंजाम देने के लिए स्वास्थ्य विभाग में टास्क फोर्स का गठन किया है. जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहा है और इस टीकाकरण अभियान को गांव-गांव तक ले जा रहे हैं.
जम्मू के मढ़ ब्लॉक के पटवारी चंद्र के मुताबिक शुरू-शुरू में गांव के इलाकों में लोग टीकाकरण करवाने नहीं आ रहे थे लेकिन जैसे-जैसे सरकार ने इस टीकाकरण के लिए जागरूकता बढ़ाई लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके ब्लॉक में 90 प्रतिशत से अधिक लोग यह टीका लगवा चुके हैं और अब इंतजार है 18 से 44 साल की आयु वर्ग के टीकाकरण का.
वहीं, गांव के लोगों का भी दावा है कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. इन लोगों का कहना है कि शुरुआत के दिनों में उन्हें कोरोना से खौफ था और वह घरों से बाहर नहीं आ रहे थे.
अब जबकि यह सिद्ध हो गया के करोना से बचाव का एकमात्र तरीका टीकाकरण है तो गांव के लोग भी इस टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में इस टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाएगा.