अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो शायद आप अपने अकाउंट की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते होंगे. आपके पास आपका पर्सनल डाटा रहता है जिसे आप किसी से शेयर नहीं करना चाहते हैं. इसी के चलते भारतीय डेवलपर ने इमेज शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम की कंपनी के सिस्टम में एक बग को ठीक करने में मदद की है.
ये वो प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजर्स रील्स, IGTV वीडियो और अन्य चीजे देखते हैं. महाराष्ट्र के रहने वाले मयूर फरताडे नाम के इस भारतीय हैकर ने इंस्टाग्राम में बग का पता लगाया है. दरअसल ये ऐसा बग है जिसकी वजह से कोई भी शख्स किसी का प्राइवेट अकाउंट बिना उसे फॉलो करे देख सकता है. इससे यूजर्स की प्राइवेसी को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं 16 अप्रैल को फरताडे ने कंपनी की सुरक्षा टीम से बग का खुलासा करने के बाद कहा कि ‘उसने 15 जून को बग को दूर करके इस मुद्दे को हल किया’. साथ ही मयूर ने बताया कि बग को ठीक करने के लिए कंपनी ने उसे इनाम के रूप में 2214060 रुपए दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम की खामी बताकर फेसबुक से इनाम जीतने वाले मयूर की ये पहली बाउंटी है. वहीं अब इंस्टाग्राम की गड़बड़ी ठीक हो गई है. इसी वजह से मयूर के पास फेसबुक ने ईमेल के जरिए इनाम की जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम में मिले बग की वजह से किसी यूजर का सारा डाटा लीक हो सकता था. किसी यूजर का अकाउंट प्राइवेट होने के बाद भी कोई भी अन्य यूजर उसके अकाउंट का सारा डाटा देख सकता था. वैसे तो प्राइवेट अकाउंट होने पर जबतक दो लोग एक दूसरे को फॉलो ना करें उनका डाटा कोई नहीं देख सकता है, लेकिन इस बग ने ये भी संभव कर दिया था, जो कि सुरक्षा के मद्देनजर ठीक नहीं था.