Saturday, November 23, 2024

81 दिनों बाद आज कोरोना के 60 हजार से कम मामले आए, 1576 की मौत

नई दिल्ली: देश में 81 दिनों बाद 60 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 58,419 नए कोरोना केस आए और 1576 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 30 मार्च को 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 87,619 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 30,776 एक्टिव केस कम हो गए. 

देश में लगातार 38वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 19 जून तक देशभर में 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 38 लाख 10 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 39 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

    • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 98 लाख 81 हजार 965
    • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 87 लाख 66 हजार
    • कुल एक्टिव केस- 7 लाख 29 हजार
    • कुल मौत- 3 लाख 86 हजार 713

 

राज्यों का हाल

  1. राजधानी में शनिवार को कोरोना के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से सात और लोगों की मौत हो गई. मृतकों की उक्त संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम है. शहर में अब तक महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है.
  2. उत्तर प्रदेश में 51 मरीजों की मौत हो गई और 294 नए मरीज सामने आए. अब तक कुल 22,132 इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 17,04,139 हो गया है.
  3. पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 2486 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,79,523 तक पहुंच गई. 55 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,295 हो गई.
  4. हरियाण में शनिवार को कोविड9 के 170 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7 लाख 67 हजार 217 हो गयी. वहीं 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,216 हो गयी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles