नक्सल महिला ने गडचिरोली पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

आज गडचिरोली पुलिस को एक ऐसी महिला नक्सल ने आत्मसमर्पण किया जिसपर महाराष्ट्र सरकार ने 6 लाख रुपये का इनाम रखा था. गडचिरोली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि इस महिला का नाम शशिकला उर्फ गुणी उर्फ झुरी उर्फ अंजू है. शशिकला पर 20 के करीब गंभीर मामले दर्ज थे.

महज 30 साल की शशिकला ने साल 2006 में नक्सल की टिपागढ़ दलम की सदस्या के पद पर भर्ती हुई थी और फिलहाल वो टिपागढ़ दलम की एसीएम के पद पर कार्यरत थी. शशिकला पर 15 फायरिंग, आग लगाने का एक, और चार दूसरे ऐसे कुल मिलाकर 20 गंभीर मामले दर्ज थे.

शशिकला के अपराधों की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उसपर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास योजना के तहत साल 2019 से लेकर 2021 तक 39 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें 4 डीव्हीसी, 2 दलम कमांडर, 3 उपकमांडर, 29 सदस्य और एक जनमिलिशिया का समावेश है. इन सभी नक्सलियों पर लाखों रुपये इनाम थे.

गोयल ने कहा कि जो भी नक्सल के रास्ते को छोड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है और उन्हें वापस से सामान्य जीवन जीने के लिए आवश्यक बिजली, पानी और नौकरी की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा दर्जी का काम और ड्राइविंग जैसे दूसरे काम भी सिखाये जाएंगे जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकें और देश के विकास में सहयोग दें. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कोई विकास के रास्ते मे बाधा बनेगा उसे उसका परिणाम भुगतना होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles