कोरोना को सख्त हुई योगी सरकार, अब इन लोगों को नहीं मिलेगी प्रदेश में एंट्री

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) अभियान के बीच अब केंद्र व राज्य सरकारों को तीसरी लहर का डर सता रहा है. यही वजह है कि कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना संबंधी पाबंदियों को बढ़ा दिया है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ( Yogi government) ने फैसला किया है कि अब राज्य में के वल उसी को एंट्री दी जाएगी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ( corona report negative ) है. इसका मतलब साफ है कि यूपी में प्रवेश के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी है.

योगी सरकार ने रविवार को कोरोना संबंधी नए दिशा निर्देश जारी किए. ऐसे में अब किसी भी अन्य राज्य से यूपी में आना हो तो कोरोना रिपोर्ट का निगेटिव होना जरूरीे है. दरअसल, मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.

बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना से बचाव के लिए कुछ जरूरी कदमों का उठाया जाना जरूरी है. बैठक के निर्देश दिए गए कि जिन राज्यों मे कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशतत से अधिक है, वहांं से आने वाले लोगों को अपने साथ कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. इसकेे साथ यह भी स्पष्ट कि या गया कि यह कोरोना रिपोर्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि सीएम योगी ने उन लोगों को जरूर छूूट देने की बात की, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. आपको बता दें कि यूपी सरकार के नए नियम सड़़क, वायुु और रेल मार्ग समेत निजी वाहनों से आने वाले सभी लोगों पर लागू होंगे.

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते इस साल भी यूपी में कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है. कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार ने कांवड़ संघों से संवाद कर फैसला लिया है कि इस साल भी कोरोना महामारी के कारण कांवड़ यात्रा नहीं होगी.


Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles