पिता ने नवविवाहिता बेटी को भेजे ढे़र सारा तोहफा, सारे शहर में हो रही चर्चा

नई दिल्लीः हमारे देश में बेटियां अपने पिता के दिल में खास जगह रखती हैं. इसके अलावा बेटी की शादी भी पिता के लिए उनके खास पलों में से एक होती है. आंध्र प्रदेश में हाल ही में हुई एक नवविवाहित बेटी के पिता का भेजा गया उपहार पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल उनकी आंध्र प्रदेश में आषाढ़ का महीना काफी पवित्र माना जाता है. वहीं तेलुगु परंपरा के अनुसार लोग अपनी नवविवाहित बेटी को आषाढ़ के महीने में उपहार भेजते हैं. यहां हाल ही में हुई एक बेटी के शादी के बाद उसके पिता ने ससुराल में बड़ी भारी मात्रा में गिफ्ट भेजकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में राजमुंदरी के एक प्रमुख व्यवसायी बतूला बलराम कृष्णा ने पुडुचेरी के यनम में रहने वाली अपनी बेटी को उसके ससुराल में 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां,250 किलो किराने का सामान, अचार के 250 डिब्बे,  250 किलो झींगा, 250 किलो मिठाई, 50 चिकन और 10 बकरियों को भेजा है.

बता दें कि हाल ही में यनम के प्रमुख व्यवसायी के बेटे पवन कुमार की शादी राजमुंदरी के बतूला बलराम कृष्ण की बेटी प्रत्यूषा से शादी हुई थी. वहीं ससूराल में प्रत्यूषा अपना पहला आषाढ़ का महीना मना रही हैं. जिसे यादगार बनाने के लिए प्रत्यूषा के पिता ने उसे इतनी बड़ी भारी संख्या में गिफ्ट भेजा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles