नई दिल्ली: वैसे तो सावन के हर दिन का खास महत्व होता है लेकिन सावन महीने में आने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है. आज यानी 5 अगस्त को सावन मास का तीसरा सोमवार है.
सावन महीने का तीसरा सोमवार व्रत 5 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. यह सावन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. प्रतिपदा तिथि शाम 06:03 तक रहेगी फिर द्वितीया तिथि लग जाएगी. इस दिन व्यतीपात और वरीयान योग भी रहेगा. साथ ही आश्लेषा और मघा नक्षत्र भी रहेगा.
इस दिन उपवास रखकर अगर आप भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें और मंत्रों का जाप करें तो इससे आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.
अगर विवाह से जुड़ी कोई समस्या है तो इस दिन पूजा-उपासना से लाभ होगा. श्रावण के दूसरे सोमवार पर नवमी तिथि के विशेष संयोग पर यदि आप भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करते हैं तो आपको विशेष लाभ हो सकता है. भगवान शंकर की पूजा प्रदोष काल में करना सर्वोत्तम होता है. यानी सूर्यास्त के 45 मिनट पहले या 45 मिनट बाद पूजा करना सबसे अच्छा माना जाता है.
क्या ना करें
शिवलिंग पर सरसों का तेज अर्पित नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये मारण प्रयोग है और ऐसा करने से बुरे परिणाम प्राप्त होते हैं.
पूजन विधि
♦ सुबह स्नान कर, सफेद और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
♦ भगवान शिव को जल और बेलपत्र अर्पित करें.
♦ उनको सफेद वस्तु का भोग लगाएं. जैसे कि खीर, सफेद मिठाई आदि.
♦ इसके बाद नम: शिवाय का मंत्र जाप करें. जितनी इच्छा हो, उतनी बार मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
♦ इसके बाद रात के समय भगवान शिव के समक्ष घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र का जाप करें.
♦ इसके बाद आप जल और फल आप ग्रहण कर सकते हैं. नमक और अनाज का सेवन ना करें.