नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया को संबोधित करने पहुंचे। सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के अवसर पर मीडिया में अपने संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आरंभ जब जो कुछ किया हमने उसे पूरा किया, था जो असंभव भी सब संभव हुआ, दिखला दिया।”
लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2021
सुशासन, विकास व जनसेवा के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से संवाद… https://t.co/SwoVUSw5X9
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूरे कर रही है। यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज मुझे व्यक्तिगत रूप से यह संतुष्टि है कि हम हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ मंत्र के साथ आगे बढ़े और अपनी नीतियों को इसके अनुरूप क्रियान्वित करने में कामयाब भी रहे। ये सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ से ‘ईज ऑफ लाइफ’ की दिशा में बढ़ रहा है।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपनी पूरी टीम की ओर से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई दी और कहा कि उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।