नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अब वीआर चौधरी होंगे। वे आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे। बता दें कि भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी दी है। वीआर चौधरी एक अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। वीआर चौधरी ने इसी साल विगत 1 जुलाई को वायुसेना में उप वायुसेना का पदभार ग्रहण किया था। उन्हें विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों को चलाने का अनुभव भी प्राप्त है।
Air Marshal VR Choudhary will be the new Chief of Air Staff of India. Hearty congratulations for his new assignment in the service of the nation. #AirMarshal #VRChoudhary pic.twitter.com/I36IFgdvRX
— Sandeep Chourasia (@itssandeepvns) September 21, 2021
एयर मार्शल वीआर चौधरी अगले वायुसेना प्रमुख होंगे, रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी जो फिलहाल वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं को अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “सरकार ने फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख के तौर पर सेवारत एयर मार्शल वी आर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वह 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सेवानिवृत होने के बाद पदभार संभालेंगे।” एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे।