नई दिल्ली: तीन तलाक बिल पर कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने एक विवादित बयान दे दिया, जिस पर विवाद पैदा हो गया. कांग्रेसी सांसद ने कहा, ‘महिलाओं से सभी समुदायों में गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है. न केवल मुस्लिम, यहां तक कि हिंदू, ईसाई, सिख आदि में भी. हर समाज में पुरुष वर्चस्व है. यहां तक की श्रीराम ने भी संदेह के चलते सीता जी को छोड़ दिया था. तो हमें पूरी तरह से बदलने की जरूरत है’
बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की और उनके इस बयान की निंदा की. बीजेपी नेताओं ने उन पर कार्रवाई की भी मांग की है. उल्लेखनीय है कि आज संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है और मोदी सरकार संशोधन के साथ तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें- तीन तलाक संशोधन बिल को मोदी कैबिनेट ने दी मंज़ूरी, अब मजिस्ट्रेट दे सकेंगे जमानत
सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि इस बिल को उच्च सदन से भी मंजूरी मिल जाए. लिहाजा, भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को पास कराने की राह में रोड़ा अटकाने की पूरी तैयारी में है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने इस मसले पर विपक्ष से सलाह-मशविरा नहीं किया. इस वजह से आज राज्यसभा में हंगामे के आसार है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है’
गौरतलब है कि गुरुवार को सरकार ने मुस्लिमों में तीन तलाक से जुड़े प्रस्तावित कानून में आरोपी को सुनवाई से पहले जमानत जैसे कुछ संरक्षणात्मक प्रावधानों को मंजूरी दे दी थी.