मुख्यमंत्री धामी में किया संत स्वामी वामदेव महाराज की प्रतिमा का अनावरण !
हरिद्वार: उत्तराखंड के CM धामी ने आज देवनगरी हरिद्वार पहुंचे, जहां पर उन्होंने ब्रह्मलीन संत स्वामी वामदेव महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम ने प्रतिमा अनावरण के साथ ही संत समागम में भी सम्मिलित हुए,. इसके साथ ही इस वाटिका का नाम संत वामदेव के नाम पर करने की घोषणा किये . इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु पर CM धामी ने कहा की सीबीआई जांच चल रही है और कानून अपना काम करेगा.
CM ने किया संत स्वामी वामदेव महाराज की प्रतिमा का अनावरण …
राम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संत स्वामी वामदेव महाराज की मूर्ति का आज कुम्भ में निर्मित आस्था पथ में अनावरण किया गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस अवसर पर सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम के विशालकाय मंदिर में दिए योगदान का हमेशा स्मरण रहे, इसके लिए आज संत समाज द्वारा स्वामी वामदेव की मूर्ति देवनागरी हरिद्वार में स्थापित की गई है. ये मूर्ति आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी.
स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज के सन्दर्भ में क्या कहा धामी ने ?
सूबे के सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जल्द प्रदेश में आने वाले है जिनका कार्यक्रम निश्चित होते ही अवगत कराया जायेगा। . साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर जांच चल रही है. मौत के जांच हरिद्वार से जुड़ रहे तारों पर बोलते हुए ,मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है और जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.