69 हजार शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में 99 दिन से धरने पर बैठे आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थी, जाने क्या मामला है?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले संपन्न हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला अभी तक पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि, 69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली 22 हजार रिक्तियों को उसी भर्ती में जोड़ा जाए एवं उन्हें चयनित किया जाए। अभ्यर्थियों द्वारा दिए जा रहे इस धरने को अनुमानतः तीन माह से ज्यादा का समय हो गया है।
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बीते 99 दिन से लखनऊ इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे है। CM के निर्देश पर गठित कमेटी 15 दिन बाद भी कमेटी ने अभी तक शासन को जांच रिपोर्ट नहीं सौप पाई ।
रिजर्वेशन कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कहना है कि CM योगी के निर्देश पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट शासन को क्यों नहीं सौप पाई। 15 दिन बाद भी कमेटी द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने से आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों में है नाराजगी का माहौल है । अपनी कई मांगों को लेकर अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे है ।