लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अनेक पार्टियां अपने-अपने पेंच कसती हुई नज़र आ रही हैं। बुधवार को सूबे की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे देखा गया है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के घर अचानक हलचल बड़ी तेज हो गई और कई पार्टियों के चीफ उनके घर में देखे गए जिसमे राजभर और चंद्रशेखर जैसे नेता शामिल हैं।
अगर बात करें इस मुलाकात की तो शिवपाल यादव के घर तीन अन्य नेताओं की बैठक हुई जिसमे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर शामिल हुए। हैरान करने वाली बता यह है कि शिवपाल के घर ओवैसी और चंद्रशेखर पीछे के गेट से आए।
इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं, यूपी की राजनीति में क्या कोई नया समीकरण (मोर्चा) बनने जा रहा है ऐसे कई सरे सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि यूपी में अगले साल की शुरुआतमें ही चुनाव होने हैं। अब इस मुलाकात ककया नतीजा निकलता है यह भी जल्द ही हमारे सामने आ जाएगा लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि अलग अलग विचारधारा के यह राजनीतिक दल क्या एक साथ आएंगे ?