नई दिल्ली :सरकार विशेष रूप से 1 बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के कचरे को ख़त्म करने के लिए 1 से 31 अक्टूबर, 2021 तक, एक माह चलने वाले देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ करेगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से किया जायेगा। श्री अनुराग ठाकुर ने आज एक ट्वीट देकर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब हम भारत की स्वतंत्रता के 75 साल मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो प्लास्टिक मुक्त देश बनाने का हमारा संकल्प है जो महात्मा गांधी जी के सपनों का भारत है और हमारे PM श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित है जिसमें स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया गया है ।
Cleanliness is next to Godliness! "As we celebrate #AmritMahotsav of 75 years of Indepependence, I urge everybody to join Clean India Drive from 1st-31st October to realize dream of plastic free India", Shri @ianuragthakur #CleanIndia #AzadiKaAmritMahotsav https://t.co/hgilS0oCiB
— PIBYAS (@pibyas) September 26, 2021
यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) से संबद्ध युवा मंडलों (यूथ क्लब) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से संबद्ध संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से देश भर के 744 जिलों के छह लाख गांवों में आयोजित किया जा रहा है।
श्री अनुराग ठाकुर ने सभी से इस अभियान में उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने और संकल्प से सिद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करने का आग्रह किया है। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर के कहा, स्वच्छता सर्वोच्च है। #आज़ादी का अमृत महोत्सव में आपसी मदद से देश को प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्प से सिद्धि मूल मंत्र द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले #स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम से जुड़ें।”मंत्री महोदय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान होगा,
जिसमें देश के अनेक हिस्सों से 75 लाख टन से ज्यादा कूड़ा , विशेष रूप से प्लास्टिक कचरा, एकत्रित किया जाएगा और इसे ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मॉडल के आधार पर आगे प्रसंस्कृत किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य “स्वच्छ भारत: सुरक्षित भारत” के मंत्र का प्रचार करना है।