उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है और 2023 तक भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं का जनसैलाब भी उमड़ेगा, जिसके लिए सभी प्रमुख मार्ग चौड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में अब चौड़ीकरण के जद में लगभग 700 से ज्यादा अयोध्या के प्रमुख मार्केट की दुकानें आ रही हैं, जिसके विरोध में व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं, प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से संतोष जनक जबाब न मिलने पर व्यापारियों ने राष्ट्रपति से सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग की है।
इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे व्यापारियों ने बताया कि अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त दर्शन मार्ग और मुख्य मार्ग को चौड़ी करण किया जाना है। जिसका टेंडर प्रक्रिया भी 25 सितंबर को होना है। ऐसे में दुकानदारों को पूर्व में प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था, कि उनको दुकान के बदले दुकान दी जाएगी, उनके रोजगार की व्यवस्था पहले की जाएगी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी ना तो प्रशासन कोई संतोषजनक जवाब दे रहा है और ना ही व्यापारियों के विस्थापन की कोई व्यवस्था।
जिसको लेकर लगातार विरोध करने के बाद भी जब व्यापारियों को कहीं नहीं सुनी गई तो अंत में उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग की है। महिला व्यवसाई गुड़िया ने सांसद लल्लू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह अपनी समस्या लेकर सांसद के पास गई तो उन्होंने कहा तुम जाओ घर बैठो तो भाजपा में रहने लायक नहीं हो क्योंकि भाजपा केवल वादा करती है काम नहीं करती।