Saturday, November 23, 2024

PM मोदी ने लॉन्च किया जल जीवन मिशन ऐप, कहा- पानी बचाने का प्रयत्न आवश्य्क !

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जल जीवन मिशन ऐप को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन कोष (National Water Fund) भी लॉन्च किया। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से बातचीत भी की। पीएम ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मणिपुर और गुजरात सहित देश के पांच राज्यों में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पानी समितियों और ग्राम पंचायतों के साथ संवाद भी किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर बोले श्री मोदी …

पूज्य बापू और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘दोनों महान व्यक्तित्वों के हृदय में भारत के गांव ही बसे थे। मुझे खुशी है कि आज के दिन देशभर के लाखो गांवों के लोग ग्राम सभाओं के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं। ऐसे अभूतपूर्व और राष्ट्रव्यापी मिशन को इसी उत्साह, उर्जा से सफल बनाया जा सकता है।’

PM  मोदी जल जीवन मिशन पर बात करते हुए बोले कि ‘इसका विजन सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है। ये विकेंद्रीकरण का भी एक बहुत बड़ा मूवमेंट है। इसका मुख्य आधार जन आंदोलन और जनभागीदारी है। जल जीवन मिशन को अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए आज कई और कदम भी उठाए गए हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने बताई जल जीवन मिशन ऐप की खूबियां !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन ऐप की खासियत बताई है। उन्होंने कहा कि ‘इस अभियान से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही जगह जल जीवन मिशन ऐप पर मिल जाएंगी। गांव के लोग भी अपने यहां के पानी की शुद्धता पर बारीक नजर रख पाएंगे। एक सुखद एहसास हम सभी को है कि बापू के सपनों को साकार करने के लिए देशवासियों ने निरंतर परिश्रम किया है, अपना सहयोग दिया है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles