मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान (aryan khan) को मुंबई में हो रही क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया। सोमवार को उनकी किला कोर्ट में पेशी हुई। जिसमें एनसीबी ने कोर्ट से उनकी एक हफ्ते की कस्टडी मांगी है। इसके साथ ही एनसीबी ने कई बड़े दावे किए हैं। उनका कहना है कि आर्यन के फोन के कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। उनका कहना है कि पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है। आपको बता दें कि उनका केस देश के जानें-मानें वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं।
आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। यही कारण है कि एनसीबी ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की है। उनकी हिरासत एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से फोटोज चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। फोटो में अधिकारी आर्यन का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आर्यन के चेहरे पर उदासी और मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
दिल्ली के रहने वाले आरोपियों के घर एनसीबी की छापेमारी चल रही है। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि एनसीबी शाहरुख खान के घर पर भी छापा मार सकती है। एनसीबी के सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद एनडीपीएस कानून में हर आरोपी के घर हाउस सर्च का भी प्रावधान है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मन्नत में एनसीबी सर्च ऑपरेशन कर सकती है।